दीपावली की रात जुआ अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, 17 जुआरी गिरफ्तार

0
IMG-20251019-WA0282

कतरीसराय (नालंदा) : दीपावली पर्व पर जहां लोग अपने-अपने घरों में दीप जलाकर, पटाखे और फुलझड़ियाँ जलाकर हर्षोल्लास के साथ धन की देवी लक्ष्मी का स्वागत कर रहे थे, वहीं कुछ लोग अपनी गलत लतों के कारण स्वयं के साथ-साथ परिवार वालों के लिए भी परेशानी का कारण बन रहे हैं। इसी क्रम में कतरीसराय बाजार से सुन्दरपुर जाने वाली ढलाई सड़क पर, थाना से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित सुन्दरपुर निवासी अंकित यादव के मकान में दीपावली की रात जुआ खेलने के लिए एक अस्थायी “कैसिनो” बनाया गया था, जहां लगातार जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ था।

गुप्त सूचना के आधार पर कतरीसराय पुलिस ने अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की, जिसमें 9870 रुपये नकद, 15 बड़े मोबाइल, दो छोटे मोबाइल और दस पैकेट ताश की गड्डियाँ बरामद की गईं। पुलिस ने मौके से 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया, जिनमें से छह विधिविरुद्ध (नाबालिग) हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान धनंजय पासवान, अरुण कुमार (संगत टोला, जलमग्न), छोटू कुमार (अहियाचक), प्रवीण कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार, अंकित राज (कतरीसराय बाजार), साहिल कुमार (फुसरो, झारखंड), सोनू चौधरी (पीहपा, झारखंड), दीपक कुमार, अजय कुमार (जवाहरचक) और अमित कुमार (लाल बिगहा, नवादा) के रूप में की गई है। सभी वयस्क आरोपियों की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच है, जबकि छह नाबालिगों की उम्र 13 से 15 वर्ष बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!