दुर्गापुर में शत चंडी महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समापन

नालंदा। पावापुरी प्रखंड के दुर्गापुर गांव में मां दुर्गा एवं हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा सह शत चंडी महायज्ञ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। यह धार्मिक अनुष्ठान 22 सितम्बर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर 2025 को विधिवत पूर्ण हुआ।
गांव में यह परंपरा वर्ष 1986 से लगातार चली आ रही है। इस अवसर पर पूरे गांव में भक्ति और आस्था का अनोखा माहौल देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष, बच्चे एवं बुजुर्ग श्रद्धालुओं ने “जय माता दी” के जयकारे के साथ विजयदशमी का पर्व संपन्न किया।
प्राण प्रतिष्ठा के दौरान ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के बाहर दीप प्रज्वलित कर, रंगोली सजाकर और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य सुदर्शन पांडे, राजेश पांडे, रोहित कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, सत्यम पांडे, पुजारी प्रदीप कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, पूर्व मुखिया राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।
गांव में धार्मिक अनुष्ठान के सफल आयोजन से श्रद्धालुओं में अपार उत्साह और आस्था का संचार हुआ।