गांधी जयंती पर रोटरी क्लब तथागत का स्वच्छता अभियान

बिहारशरीफ (नालंदा) : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर रोटरी क्लब तथागत द्वारा मुरौरा तालाब स्थित रोटरी तथागत स्मृति उद्यान में एम.डब्ल्यू. टीम के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान के अंतर्गत तालाब एवं उसके आसपास के परिसर की सफाई की गई। इस दौरान परियोजना निदेशक एवं क्लब के पूर्व अध्यक्ष रो. डॉ. अरविन्द कुमार सिन्हा ने आम जनता से अपील करते हुए कहा –
“पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे तभी हम स्वस्थ रह पाएंगे।”
एम.डब्ल्यू. टीम के अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि तालाब में गंदगी न फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता बोर्ड भी लगाया गया है।

क्लब अध्यक्ष रो. परमेश्वर महतो ने कहा कि रोटरी क्लब तथागत समय-समय पर जन-जागरूकता अभियानों का आयोजन करता रहा है। आज का उद्देश्य गांधीजी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाते हुए समाज में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
इस अवसर पर रो. अनिल कुमार, रो. दीपक चंद सूचन्ति, रो. ऋषव जैन, रो. डॉ. इंद्रजीत कुमार, रो. ई. अरविन्द कुमार तथा एम.डब्ल्यू. टीम से पंचम कुमार, गोपाल कुमार, मनीष कुमार, सुभाष प्रसाद, ग्रीस कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।