नारदीगंज में दुर्गा पूजा मेला अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
IMG-20251002-WA0065

नारदीगंज (नवादा) : नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड में जनजीवक संघ नवादा की ओर से दुर्गा पूजा मेला के अवसर पर निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन जनजीवक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज नालंदा के अध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने संयुक्त रूप से किया। इस शिविर की जिम्मेदारी नारदीगंज प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद को सौंपी गई थी।

1000971341

इस अवसर पर लगभग 200 मरीजों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध कराई गईं। शिविर को सफल बनाने में नारदीगंज क्षेत्र के कई ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर सक्रिय रूप से उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. सुरेश प्रसाद, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दीपक कुमार, नरेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, जोगिंदर प्रसाद और सुरेंद्र कुमार शामिल थे।

शिविर में विशेष अतिथि के रूप में नवादा जिला अध्यक्ष डॉ. सुग्रीव शर्मा प्रभाकर तथा डॉ. अब्बू सलाम वारसी भी उपस्थित रहे। साथ ही, सैकड़ों ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

इस मौके पर संघ के महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने घोषणा की कि शिविर में भाग लेने वाले सभी ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों को आगामी राजगीर सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन संघ के संगठन सचिव डॉ. भोला प्रसाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!