स्मार्ट सिटी के नाम पर टैक्स लूट: बिहारशरीफ में 200% प्रॉपर्टी टैक्स का विरोध तेज

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ में प्रॉपर्टी टैक्स में की गई बढ़ोतरी को लेकर आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर पहले 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। राज्य सरकार ने इसमें संशोधन करते हुए इसे घटाकर 200 प्रतिशत कर दिया, लेकिन होटल एंड मैरिज हॉल एसोसिएशन ने इसे राहत मानने से इनकार कर दिया है।
एसोसिएशन का कहना है कि यह फैसला जनता के साथ छलावा है, क्योंकि बिना बुनियादी सुविधाओं के इतनी बड़ी टैक्स वृद्धि पूरी तरह अवैध और अनुचित है। रविवार को होटल गुरु कृपा इन में आयोजित वार्षिक आम सभा में होटल एंड मैरिज हॉल एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से कानूनी और वैधानिक लड़ाई जारी रखने का निर्णय लिया। बैठक में संघ के सचिव मनीष चंद्र ने कहा कि सरकार ने पहले तीन गुना टैक्स बढ़ा दिया और जब विरोध हुआ तो एक गुना कम कर दिया। यह आंशिक राहत जरूर है, लेकिन असल में यह कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष सिर्फ बिहारशरीफ के व्यवसायियों का नहीं, बल्कि पूरे राज्य के मकान मालिकों और आम जनता का है।
एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि शहर की हालत जर्जर है। सड़कों की स्थिति खराब है, जलजमाव आम समस्या है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। उनका कहना था कि यदि नगर निगम वास्तव में स्मार्ट सिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए, तो दोगुनी ही नहीं, तीन गुनी टैक्स देने को भी तैयार हैं, लेकिन बिना सुविधा टैक्स लेना अन्याय है। संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि बिहारशरीफ ‘सी-ग्रेड’ शहर है और जब कर्मचारियों का हाउस रेंट शहर के ग्रेड के हिसाब से तय होता है, तो प्रॉपर्टी टैक्स पूरे राज्य में एक समान क्यों है?
उन्होंने सवाल उठाया कि जब भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट बंद कर दिया है, तो उसके नाम पर टैक्स क्यों वसूला जा रहा है। विधि सलाहकार साकेत पांडे ने कहा कि टैक्स वृद्धि पूरी तरह से गैर-कानूनी है और इसे वापस होना चाहिए। आम सभा में यह निर्णय लिया गया कि जब तक प्रॉपर्टी टैक्स पुराने स्लैब पर वापस नहीं आता या फिर सुविधाओं के अनुरूप आंशिक बढ़ोतरी नहीं की जाती, तब तक एसोसिएशन की कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।
बैठक में उपाध्यक्ष मो. अमजद सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार यादव, ऋषभ राज, अजय कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार समेत सैकड़ों होटल और मैरिज हॉल संचालक मौजूद रहे।