नालंदा में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर डीएम कुंदन कुमार ने की समीक्षा बैठक

0
IMG-20250914-WA0063(1)

बिहार शरीफ (नालंदा) : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान डीएम ने जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों—171- अस्थावां, 172- बिहारशरीफ, 173- राजगीर, 174- इसलामपुर, 175- हिलसा, 176- नालंदा एवं 177- हरनौत—में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयरहित वातावरण में मतदान व मतगणना कार्य सुनिश्चित करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग द्वारा गठित विभिन्न कोषांगों—कार्मिक, स्वीप, वाहन एवं सुगम, प्रशिक्षण, सामग्री, विधि व्यवस्था/आदर्श आचार संहिता/सी-विजील/संचार योजना/रूट चार्ट, मतपत्र-सह-बज्रगृह, अभ्यर्थी व्यय/निर्वाचन व्यय/लेखा अनुश्रवण, मीडिया एवं एमसीएमसी, प्रेक्षक, पोस्टल बैलेट पेपर, इवीएम, जिला निर्वाचन, नाम निर्देशन, अर्द्धसैनिक बल, डिजिटल कैमरा एवं वेबकास्टिंग, जन शिकायत समाधान, कार्मिक कल्याण, माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना और सिंगल विंडो आदि—की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और समय पर दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया।

कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया गया कि पे लेबल के अनुसार मजिस्ट्रेट, प्रेजाइडिंग ऑफिसर तथा अन्य मतदान कर्मियों का वर्गीकरण शीघ्र सुनिश्चित करें। वाहन कोषांग को आवश्यकतानुसार वाहनों की संख्या, प्रकार और रूट चार्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग को बेहतर प्रशिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा अन्य सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों को भी स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में नगर आयुक्त, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी (गोपनीय शाखा), जिला परिवहन पदाधिकारी, आईटी मैनेजर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्य समय पर और जिम्मेदारीपूर्वक पूरा करें ताकि जिले में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!