गिरियक में रेडियम आर्ट एंड फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रेस का भव्य शुभारंभ, स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधा

गिरियक (नालंदा) : नालंदा जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत बाबू बाजार थाना के ठीक सामने रविवार को रेडियम आर्ट एंड फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रेस का भव्य शुभारंभ बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र का माहौल उत्साह और उमंग से भर गया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी अविनाश कुमार उर्फ पप्पू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने फीता काटकर प्रेस का उद्घाटन किया और कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से स्थानीय लोगों को न केवल सुविधा मिलेगी बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पहले प्रिंटिंग कार्य कराने के लिए लोगों को दूर-दराज जाना पड़ता था, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती थी। अब रेडियम आर्ट एंड फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रेस खुलने से आसपास के लोगों को सभी प्रकार की प्रिंटिंग सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी। अविनाश कुमार ने कहा कि यह प्रेस गिरियक सहित पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगी और युवाओं को भी काम का अवसर प्रदान करेगी।
दुकान के संचालक मनोज कुमार ने प्रेस की कार्यशैली और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके यहां मनरेगा बोर्ड, ग्रेनाइट बोर्ड, एक्रिलिक बोर्ड, स्टील लेटर बोर्ड, फ्लेक्स प्रिंटिंग, डिजिटल प्रिंटिंग, विनाइल प्रिंटिंग, शादी कार्ड, विजिटिंग कार्ड, निमंत्रण पत्र, शोक संदेश, लाइट बोर्ड और वन-वे विजन जैसी आधुनिक और आकर्षक सेवाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उनके यहां काम की गुणवत्ता सर्वोपरि होगी और ग्राहकों को समय पर बेहतर सुविधा प्रदान करना ही उनका संकल्प है।
मनोज कुमार ने लोगों से अपील की कि वे एक बार उनकी सेवाओं का अनुभव जरूर करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण प्रिंटिंग सेवाएं दी जाएंगी, ताकि किसी को अन्यत्र जाने की आवश्यकता न पड़े।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसे पुजारी शैलेंद्र झा ने सम्पन्न कराया। इसके बाद प्रेस का उद्घाटन हुआ। मौके पर समाजसेवी अविनाश कुमार पप्पू, संचालक मनोज कुमार, ओमप्रकाश हलवाई, संतोष कुमार, अनुज कुमार, मानव गुप्ता सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। सभी ने प्रेस के सफल संचालन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।