आनंद चतुर्दशी पर अनिल कुमार अकेला ने किया गणेश पूजन, कई भंडारे में हुए शामिल

0
IMG-20250906-WA0250

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) से राष्ट्रीय जनता दल के प्रबल दावेदार अनिल कुमार अकेला ने को आनंद चतुर्दशी एवं गणेश हवन के अवसर पर शहर के विभिन्न गणेश पंडालों में पहुँचकर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान गणेश से ज्ञान, सफलता और जीवन की चुनौतियों से मुक्ति का आशीर्वाद लिया।

अनिल कुमार अकेला ने कहा कि गणेश जी विघ्नहर्ता माने जाते हैं, इसलिए किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत गणेश पूजन से होती है ताकि सभी बाधाएँ दूर हों और कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि गणेशोत्सव समाज में भाईचारे और सामुदायिक एकता को मजबूत करता है। इस अवसर पर लोग मिलकर पंडाल सजाते हैं, पूजा करते हैं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जिससे सामाजिक सौहार्द और संस्कृति को प्रोत्साहन मिलता है।

गणेश हवन और पूजा के बाद श्री अकेला भैसासुर, अम्बेर, मोहद्दी नगर, नईसराय, खंदक और महलपर के गणेश महोत्सवों में आयोजित भंडारों में भी शामिल हुए। इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल जुलूस के रूप में समर्थक भी मौजूद थे।इसमें प्रमुख रूप से संजीत कुमार गुप्ता (अध्यक्ष, नालंदा खुदरा व्यवसायिक संघ), राजद नेता रवि कुमार उर्फ लड्डू जी, पप्पू यादव, रोशन गुप्ता (नगर अध्यक्ष, युवा तैलिक समाज), पप्पू गुप्ता, अरुण साव, राजकुमार गुप्ता, ओम गुप्ता, बबलू गुप्ता, दिलावर गुप्ता (अति पिछड़ा समाज), नवीन कुमार, गोलू संजय उर्फ संजू जी, अमित गुप्ता उर्फ चिंटू, माहो चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!