शिक्षकों के सम्मान में गूँजा इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल, नालंदा और नवादा के 400 शिक्षक हुए सम्मानित

राजगीर (नालंदा) : शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मंगलवार को इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल में उत्कृष्ट शिक्षा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में नालंदा और नवादा जिले के कुल 400 शिक्षकों को मोमेंटो और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारंभ बिहार विधान परिषद सह प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के अध्यक्ष प्रो. नवल किशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “शिक्षक राष्ट्र के सच्चे निर्माता होते हैं। वे विद्यार्थियों के भीतर ज्ञान, नैतिकता और संस्कार का संचार कर समाज के लिए उपयोगी नागरिक तैयार करते हैं। बदलते दौर में शिक्षा तकनीक और आधुनिक साधनों से जरूर जुड़ गई है, लेकिन शिक्षक की भूमिका सदैव सर्वोपरि रहेगी। एक सच्चा गुरु वही है, जो जीवन जीने का मार्ग दिखाए।”
प्रो. यादव ने आगे कहा कि शिक्षा सुधार की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा का स्मरण करते हुए कहा कि “इस धरती पर शिक्षा की ज्योति प्राचीन काल से प्रज्वलित रही है और यहां के शिक्षक उस गौरव को और आगे बढ़ा रहे हैं।”
समारोह में शामिल शिक्षकों ने भी सम्मान पाकर खुशी व्यक्त की। आर.जी.एल. उच्च विद्यालय, छबिलापुर के शिक्षक अजय कुमार ने कहा कि “आज प्रो. नवल किशोर यादव के हाथों सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह हमारे लिए गर्व की बात है और हम सभी शिक्षक स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।”

कार्यक्रम के दौरान पूरे हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंजती रही। मंच पर आमंत्रित शिक्षकों ने एक-एक कर सम्मान ग्रहण किया और उनके चेहरे गर्व से खिले नजर आए। यह सम्मान समारोह केवल शिक्षकों के योगदान को मान्यता देने का अवसर नहीं था, बल्कि शिक्षा जगत के महत्व को भी उजागर करने वाला एक प्रेरणादायी आयोजन साबित हुआ।
इस अवसर पर संरक्षक राकेश पांडे, जितेंद्र उपाध्याय, भारतेन्दु कुमार, अशोक पासवान, डा. अखिलेश कुमार, शिक्षक अजय कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक ओंकार देव आर्या, गिरजानंद पांडे, अजीत गोप, कृष्णा कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी शिक्षकों को एकजुट होकर शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने का संकल्प लेने की अपील की।