अनिल कुमार अकेला ने खैराबाद से महल पर मोहल्ले तक की समाधान यात्रा की शुरुआत

बिहार शरीफ (नालंदा) : राजद के वरिष्ठ नेता एवं 172 बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से दावेदार अनिल कुमार अकेला ने आज समाधान यात्रा की शुरुआत खैराबाद से महल पर मोहल्ले तक की।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से संवाद किया और उनकी प्रमुख समस्याओं को सुना। श्री अकेला ने कहा कि महंगाई, पलायन, बेरोजगारी, बढ़ता अपराध, पानी की गंभीर किल्लत (विशेषकर महल पर मोहल्ले में बोरिंग फेल होने के कारण), ठेला-फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग ज़ोन न मिलना तथा आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से आम लोग परेशान हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि –
“एनडीए सरकार की पुलिस गरीब ठेला-फुटपाथ वालों पर लाठियाँ बरसाती है, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं करती। मैं लगातार इन मुद्दों को उठाता रहा हूँ, मगर सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।”
श्री अकेला ने आगे कहा –
“तेजस्वी लो, बिहार बचाओ! तेजस्वी यादव जी सबकी हितों की रक्षा और गरीब-गुरुबों के सम्मान के लिए कृतसंकल्प हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार बदलेगी और जनता की समस्याओं का समाधान होगा।”

इस समाधान यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उपस्थित लोगों में राजद के जिला कोषाध्यक्ष विनोद यादव, सक्रिय सदस्य उपेंद्र केवट, मुकेश कुमार मोदी, उमेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, वैश्य समाज के नेता अनिल तनेजा, सिद्धार्थ गुप्ता, सोनू कुमार, आशीष गुप्ता, विकास गुप्ता (लड्डू जी), अवधेश गुप्ता, अति पिछड़ा समाज से मनोज कुमार राजा, संजय गुप्ता, संजू कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता, बबलू गुप्ता, माहो चंद्रवंशी, जोगिंदर कुमार सहित अति पिछड़ा समाज, महादलित समाज एवं दलित समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।