दीपनगर में जीविका कैडरों की बैठक, मानदेय व पहचान पत्र का मुद्दा उठा

बिहार शरीफ (नालंदा) : दीपनगर स्थित एक सभागार में जीविका कैडरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सरकार द्वारा 21 जून 2025 को जीविका कैडरों का मानदेय दुगना करने की घोषणा के बावजूद अब तक भुगतान नहीं होने और पहचान पत्र उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा प्रमुखता से उठा।
बैठक को संबोधित करते हुए राजगीर के पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा कि जीविका कैडरों की मांग पूरी तरह जायज है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले को विभाग के मंत्री एवं वरीय पदाधिकारियों से बात कर जल्द समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।

बैठक में उपस्थित कैडरों ने बताया कि 21 जून को अन्य विभागों के कर्मियों का बढ़ा हुआ मानदेय तथा दिव्यांग, वृद्ध और विधवा पेंशन का भुगतान शुरू हो गया है। लेकिन जीविका कैडरों को अब तक न तो बढ़ा हुआ मानदेय मिला है और न ही पहचान पत्र दिया गया है। इस कारण उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।