नालंदा में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर, 220 लोगों ने करवाई जांच

बिहार शरीफ (नालंदा) : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा नालंदा की ओर से श्रम कल्याण केंद्र मैदान में रविवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य निसहाय और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
शिविर में पहुंचे लाभार्थियों ने रेड क्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर उनके लिए बेहद मददगार साबित हो रहे हैं। रेड क्रॉस की ओर से बताया गया कि यह साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर आगे भी प्रत्येक रविवार को जारी रहेगा।
इस शिविर में बिहार शरीफ के प्रख्यात चिकित्सकों ने 220 मरीजों की जांच की।
- शिशु रोग विशेषज्ञ एवं रेड क्रॉस सोसाइटी नालंदा के अध्यक्ष डॉ. श्याम बिहारी ने 35 बच्चों की जांच की।
- नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिनव कुमार सिंह ने 70 मरीजों का परीक्षण किया।
- फिजिशियन डॉ. उमेश कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार, डॉ. इंद्रजीत कुमार और डॉ. वीरेंद्र कुमार ने 90 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
- दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रवि कुमार ने 20 लोगों की जांच की।
- होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. गौतम कुमार ने 15 लोगों को परामर्श दिया।
- फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम ने 15 लोगों का इलाज किया।
- वहीं 38 लोगों की मधुमेह जांच भी की गई।

शिविर में मरीजों को उचित चिकित्सा परामर्श देने के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव राजेश कुमार, कोषाध्यक्ष अरविंद पंडित सहित कई आजीवन सदस्य जैसे नागेंद्र कुमार, बृज बिहारी प्रसाद, शंभू कश्यप, रवि भूषण, अंजना कुमारी, डॉ. सम मुजफ्फर जमाल, साधु शरण प्रसाद, अरुण कुमार और संजय कुमार मौजूद रहे। इन सभी सदस्यों ने मरीजों के पंजीकरण, कतार प्रबंधन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
लोगों ने रेड क्रॉस टीम की सेवा भावना और समर्पण की प्रशंसा करते हुए इसे शिविर की सफलता का आधार बताया।