नालंदा के मानपुर गिरियक स्थित यशोदानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर सेमिनार का आयोजन

गिरियक (नालंदा) : मानपुर, गिरियक स्थित यशोदानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आज बिहार सरकार की “सात निश्चय योजना” के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर नालंदा जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कल्पना प्रसाद और गीतांजलि कुमारी सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि यह योजना किस प्रकार युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक रूप से सक्षम और आत्मनिर्भर बनाती है।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि यशोदानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी में B. Pharmacy और ITI कोर्स में नामांकित छात्रों को इस योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। छात्रों की पढ़ाई का खर्च नाममात्र के शुल्क में होता है तथा योग्य छात्रों को स्कॉलरशिप की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन अविनाश कुमार ने की। मौके पर डॉ. पिंटू कुमार, विकास रंजन, शशिकांत सिंह, अनुराधा कुमारी, करिश्मा वर्मा और दिनेश कुमार सहित कई शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संस्थान की ओर से यह भी बताया गया कि यशोदानंद कॉलेज ऑफ फार्मेसी को Pharmacy Council of Bihar, Ministry of Health Sciences, Patna तथा National Council for Vocational Training (NCVT) से मान्यता प्राप्त है।