नहर में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत, गुलजार बीघा गांव में मातम

गिरियक (नालंदा) : नालंदा जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के गुलजार बीघा गांव में सोमवार को नहर में डूबने से 6 साल के मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र यादव के बेटे कुणाल कुमार उर्फ अंकित के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में मातम छा गया।
परिजनों के मुताबिक, कुणाल रोज की तरह शौच के लिए खेत गया था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों ने नहर में एक बच्चे के डूबने की सूचना दी। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुणाल को नहर से बाहर निकाला। उसे तत्काल पावापुरी विम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चाचा विकास यादव ने बताया कि भतीजा रोज खेत जाता था, लेकिन इस बार वह नहर में डूब गया। इधर, सूचना मिलते ही गिरियक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
गिरियक थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।