मगही फिल्म “मगध पुत्र ” की शूटिंग पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, कहा जल्द ही राजगीर मे फिल्म सिटी का निर्माण होगा

0
20250826_192553

पावापुरी (नालंदा ) : नालंदा जिले के पावापुरी में मगही फिल्म “मगध पुत्र ” की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार विशेष रूप से पहुंचे और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।

भोजपुरी और मगही फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता गुंजन सिंह ने मंत्री सरवन कुमार को गुलदस्ता और साल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि – “हमारे बिहार में मगही भाषा पर आधारित फिल्म बन रही है, यह गर्व की बात है। मैं गुंजन सिंह और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। गुंजन सिंह एक बेहतरीन कलाकार हैं, उनकी कई फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। मुझे विश्वास है कि मगध पुत्र भी बड़ी सफलता हासिल करेगी।”

1000864699

उन्होंने आगे बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजगीर में फिल्म सिटी के निर्माण की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए जमीन का चयन कर लिया गया है और बहुत जल्द ही कलाकारों को इसका लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि – “बिहार सरकार फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी का प्रावधान कर रही है, जिससे यहां के कलाकारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। बिहार के विकास में मुख्यमंत्री का बड़ा योगदान है। आज नालंदा में इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है और यह हमारे लिए गर्व की बात है। यहां अब गोवा से ज्यादा पर्यटक आने लगे हैं।”

इस अवसर पर अभिनेता गुंजन सिंह ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा – “मंत्री सरवन कुमार हमारे गार्जियन जैसे हैं। हमारे शूटिंग सेट पर उनका आना हमारे लिए बहुत खुशी की बात है और इससे हमें और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।”

इस मौके पर प्रवक्ता धनंजय देव, अभिलाषा होटल के संचालक आलोक सिंह, पूर्व प्रमुख अरविंद सिंह सहित कई एनडीए के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!