नालंदा में दर्दनाक हादसा: पानी भरे गड्ढे में गिरी तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, 1 गंभीर

0
बिहार की 10बड़ी खबरे_20250824_103555_0000

रहूई (नालंदा) : जिले के बिहटा–सरमेरा मुख्य मार्ग (SH-78) पर शनिवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट गहरे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि कार रहुई से सरमेरा की ओर जा रही थी और लगभग 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में थी। देर रात हुए इस हादसे की जानकारी ग्रामीणों को सुबह तब मिली, जब पानी में तीन शव उपलाते दिखाई दिए। शोर मचाकर लोगों ने शवों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।

रहुई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को पानी से बाहर निकलवाया। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और आसपास के थानों से संपर्क साधा जा रहा है। साथ ही, पहचान के लिए तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जारी की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!