शाहनवाज हुसैन का तीखा वार: राहुल गांधी की “झूठ और फरेब वाली यात्रा” को जनता ने नकारा

बिहार शरीफ (नालंदा) : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को नालंदा जिला मुख्यालय स्थित मेहनौर कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन और राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर जोरदार हमला बोला।
उन्होंने कहा कि विपक्ष का अब एकमात्र काम मर्यादा तोड़ना और झूठ फैलाना रह गया है। जनता ने राहुल गांधी की यात्रा को पूरी तरह नकार दिया है। “इस यात्रा में आम जनता शामिल नहीं है, केवल टिकट के दावेदार और उनके समर्थक भीड़ का दिखावा कर रहे हैं”, शाहनवाज ने कहा।

राहुल गांधी की यात्रा को उन्होंने “झूठ और फरेब वाली यात्रा” बताते हुए कहा कि “जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, मैं उनके पीछे-पीछे पहुंचकर उनकी पोल खोल रहा हूं।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी को जननायक बताना गलत है। शाहनवाज ने कहा, “बिहार का असली जननायक सिर्फ भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर हैं, उनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती।”

चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के लगातार सवाल उठाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आयोग एक संवैधानिक संस्था है और इसके खिलाफ इस तरह की भाषा असंवैधानिक है। “चुनाव आयोग पहले ही सभी सवालों का जवाब दे चुका है, लेकिन राहुल गांधी हार की आशंका से पहले ही आयोग पर ठीकरा फोड़ने की रणनीति अपना रहे हैं”, उन्होंने कहा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि भाजपा जनता के बीच विकास और सच्चाई की राजनीति लेकर जा रही है, जबकि विपक्ष केवल आरोप और भ्रम की राजनीति कर रहा है।