नालंदा के बिंद में लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी का नया कार्यालय, मुकेश धानुक बोले – अब दलितों और पिछड़ों की आवाज़ दबने नहीं देंगे

0
20250817_134924

बिंद (नालंदा ) : लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी द्वारा नालंदा जिले के बिंद प्रखंड में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात श्री धानुक ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।

1000844842

अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब तक की राजनीतिक पार्टियों ने अति पिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित और अल्पसंख्यक समाज को सिर्फ़ “लॉलीपॉप” दिया है। हमारे वोट से सत्ता पर काबिज होकर ये पार्टियां हमें वहीं छोड़ देती हैं जहाँ हम पहले थे। आज भी दलितों की बस्तियाँ जलाई जाती हैं, दिनदहाड़े गोलियाँ चलाई जाती हैं, बेटियों की इज़्ज़त लूटी जाती है, लेकिन सत्ता में बैठे लोग अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुप्पी साध लेते हैं।

उन्होंने कहा कि जब अति पिछड़ा समाज का बेटा शोषित, वंचित और अल्पसंख्यक की आवाज़ बुलंद करने लगा, तभी सत्तारूढ़ दल के इशारे पर हमारी पार्टी के पोस्टर-बैनर फाड़े जाने लगे। इससे साफ जाहिर होता है कि सत्ता पक्ष हताश हो चुका है और उनकी कुर्सी अब डगमगाने लगी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी को मज़बूत करें। उन्होंने कहा कि अब वे गरीबों, किसानों, मज़दूरों और नौजवानों की आवाज़ बनकर संघर्ष करेंगे।

1000844832

इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद धानुक ने कहा कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड स्तर से लेकर बूथ स्तर तक 11 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। हमारी पार्टी लगातार जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता के बीच जा रही है। अब जनता समझ चुकी है कि पिछले 35 वर्षों से उन्हें सिर्फ ठगा गया है। चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे और प्रलोभन देकर उनका वोट लिया गया, लेकिन विकास के नाम पर उन्हें ठोस कुछ नहीं मिला। अब जनता हिसाब मांग रही है – यदि हिसाब नहीं दिया गया तो अस्थावां में बदलाव निश्चित है।

सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी, सोनू कुमार, जिला सचिव श्रवण कुमार, प्रभात कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार, युवा प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!