फुटपाथ संघर्ष मोर्चा ने हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

बिहारशरीफ (नालंदा) : रेलवे गुमटी स्थित जननायक चौक पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फुटपाथ दुकानदारों के बीच ध्वजारोहण का आयोजन किया गया।
झंडोतोलन का कार्य फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष सह संस्थापक एवं अतिपिछड़ा/दलित/अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने किया।
अपने संबोधन में रामदेव चौधरी ने कहा कि भारत की आज़ादी वीर सपूतों की कुर्बानी का परिणाम है। जहां एक ओर स्वतंत्रता सेनानी हंसते-हंसते फांसी पर चढ़ गए, वहीं दूसरी ओर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अंग्रेजों से बहुजनों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि मनुवादी व्यवस्था ने बहुजनों को शिक्षा और संपत्ति अर्जित करने से वंचित रखा था, लेकिन डॉ. अंबेडकर ने संघर्ष करके बहुजनों को हक और अधिकार दिलाया।
उन्होंने यह भी कहा कि आज भी समाज में छुआछूत और जात-पात की कुरीतियां कायम हैं। कई जगह बहुजनों को पानी छूने तक से रोका और मारा-पीटा जाता है। जब तक इन कुरीतियों को समाप्त नहीं किया जाएगा, तब तक सच्चे स्वतंत्र भारत की कल्पना अधूरी रहेगी।
रामदेव चौधरी ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि “हमारी आज़ादी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, खुदीराम बोस, चंद्रशेखर आज़ाद जैसे वीर सपूतों की कुर्बानियों से मिली है।” उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शपथ लें कि इस आज़ादी को हर कीमत पर बरकरार रखेंगे।
इस मौके पर शाहनवाज़ ने कहा कि आज़ादी हमें मिलकर लड़ने से मिली है, इसलिए गंगा-जमुनी तहज़ीब को कायम रखना और आपसी भाईचारे के साथ काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है। तभी सच्चे स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत होगी।
कार्यक्रम में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद, मोहन चौधरी, मुन्ना शर्मा, सत्येंद्र कुमार, विक्की कुमार, चंदन महतो, रजक कुमार, करू साव, विजय कुमार, चंदन साव, बंगाली रविदास, ललन सिंह, राजू पासवान, कृष्ण ठाकुर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।