यूनिक सेंट्रल स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

0
IMG-20250816-WA0019

बिहार शरीफ (नालंदा): यूनिक सेंट्रल स्कूल सह यूनिक कोचिंग सेंटर में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने प्रभात फेरी निकालकर की। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए और हाथों में तिरंगा लेकर “भारत माता की जय” तथा “वंदे मातरम” जैसे नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

इसके बाद विद्यालय परिसर में झंडारोहण का आयोजन हुआ। प्राचार्य मनोज कुमार ने तिरंगा फहराकर उसे सलामी दी। राष्ट्रीय ध्वज फहरते ही पूरे वातावरण में देशभक्ति की गूंज सुनाई दी और सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया।

1000841510

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और नाटक की शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। इन प्रस्तुतियों ने सभी को स्वतंत्रता संग्राम के बलिदान और स्वतंत्रता की अहमियत की याद दिलाई।

कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को राष्ट्रीय मिठाई जलेबी वितरित की गई, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

1000841522

अपने संबोधन में प्राचार्य मनोज कुमार ने कहा कि 15 अगस्त 1947 भारत के लिए ऐतिहासिक दिन है, जब हमारा देश आज़ाद हुआ था। यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे न केवल शिक्षा में बल्कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने में भी अपनी भूमिका निभाएं।

उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं बल्कि हमें यह याद दिलाने का दिन है कि स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हमें सदैव सजग और जिम्मेदार नागरिक बनना होगा।

1000841523

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार और उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की सेवा व समर्पण का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!