नवादा में पुलिस- अपराधी मुठभेड़, हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ कुख्यात निखिल घायल

नालंदा : नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझबे पहाड़ी के पास सोमवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें कुख्यात अपराधी निखिल कुमार के दाहिने पैर के घुटने के ऊपर गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे नवादा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने नालंदा जिले के पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। फिलहाल वहां उसका इलाज चल रहा है।
25 जुलाई की वारदात
हिसुआ इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को दरबार चौक के पास स्थित नीरज प्रकाश लाल की इलेक्ट्रिक दुकान पर छह हथियारबंद अपराधी लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दुकानदार नीरज और उनके भाई नवीन कुमार घायल हो गए थे। एक गोली नीरज के सिर को छूकर निकल गई थी।
सीसीटीवी और तकनीकी जांच से पहचान
तकनीकी अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी के रूप में निखिल कुमार, निवासी अलीपुर (गयाजी), की पहचान की। सोमवार को एसटीएफ और जिला पुलिस बल ने संयुक्त अभियान चलाकर गयाजी स्टेशन से उसे गिरफ्तार किया।
हथियार बरामदगी के दौरान मुठभेड़
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में निखिल ने बताया कि उसने मंझबे पहाड़ी के पास हथियार छुपा रखा है। पुलिस उसे बरामदगी के लिए वहां लेकर गई, जहां उसने छिपाए हथियार को निकालकर पुलिस पर दो राउंड फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
दो अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में जहानाबाद जिले के शकूराबाद निवासी अभिषेक कुमार और आयुष को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि 25 जुलाई की रात करीब 9 बजे दो बाइक पर सवार छह अपराधी दुकानदार के घर में घुसे थे। लूटपाट में असफल रहने पर उन्होंने फायरिंग की और फरार हो गए।