प्यारेपुर पंचायत पैक्स चुनाव में पांच उम्मीदवार मैदान में, गिरियक में चुनावी माहौल गरमाया

0
IMG-20250812-WA0086

गिरियक (नालंदा) : गिरियक प्रखंड परिसर मंगलवार को पूरी तरह चुनावी माहौल में सराबोर रहा। प्यारेपुर पंचायत पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन बड़ी संख्या में ग्रामीण और समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के साथ पहुंचे। माहौल में ढोल-नगाड़ों की गूंज, नारों की आवाज़ और फूल-मालाओं की सजावट से पूरा परिसर चुनावी उत्सव में तब्दील हो गया।

आज अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार—गुंजन कुमार, रवि रंजन कुमार और सरयुग प्रसाद—ने अपना पर्चा दाखिल किया। वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें दुर्गापुर निवासी प्रमुख प्रतिनिधि एवं निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार और इसुआ ग्राम निवासी पूर्व प्रमुख एवं निर्वतमान पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शामिल हैं। इस तरह इस बार अध्यक्ष पद के लिए कुल पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।

सुबह से ही प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा प्रखंड परिसर में लगना शुरू हो गया था। हाथों में झंडे और बैनर लिए समर्थक अपने-अपने उम्मीदवार के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। भीड़ के उत्साह और जोश के बीच नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई।

नामांकन के बाद रवि रंजन कुमार, जो गिरियक प्रखंड के जाने-माने सब्जी उत्पादक और समाजसेवी हैं, ने कहा कि उन्होंने हमेशा किसानों और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने अपील की कि इस बार ग्रामीण उन्हें सेवा का अवसर दें, ताकि वह किसानों की आय बढ़ाने, सड़क और सिंचाई व्यवस्था सुधारने तथा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का काम कर सकें।

स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब तक इस सीट पर मुकाबला मुख्य रूप से दो उम्मीदवारों के बीच होता आया है, लेकिन इस बार पांच उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। गुंजन कुमार युवाओं में लोकप्रिय और संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय माने जाते हैं, जबकि सरयुग प्रसाद लंबे समय से पंचायत की राजनीति में सक्रिय हैं और अनुभव का लाभ उन्हें मिल सकता है। वहीं, संतोष कुमार और सुनील कुमार, दोनों ही अपने-अपने कार्यकाल के अनुभव और समर्थक आधार के बल पर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

अब सभी की निगाहें मतदान तिथि पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि प्यारेपुर पंचायत का पैक्स अध्यक्ष कौन बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!