भविष्य निर्माण की राह दिखाने निकला रोटरी क्लब, युवाओं में जागी नई उमंग

बिहार शरीफ (नालंदा) : अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब तथागत (जिला 3250) द्वारा सेंट जोसेफ अकैडमी में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को भविष्य निर्माण, व्यक्तिगत विकास, परिवार की भूमिका एवं समाज कल्याण के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाना था।

मुख्य वक्ता शशि भूषण ने अपने जोशीले संबोधन में कहा, “युवा शक्ति ही राष्ट्र निर्माण की असली आधारशिला है।” उन्होंने नेतृत्व, नैतिकता और सामाजिक उत्तरदायित्व जैसे विषयों पर विचार साझा किए।
को-चेयरमैन रोटेरियन जोसेफ टी. टी. ने युवाओं को अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह देते हुए कहा कि सही दिशा मिलने पर सफलता निश्चित है।
परियोजना निदेशक रोटेरियन डॉ. विभास प्रियदर्शी ने युवाओं की शंकाओं और चिंताओं को समझते हुए सकारात्मक सोच अपनाने पर जोर दिया।

पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. अरविन्द कुमार सिंहा ने कहा कि आज के बच्चे जागरूक हो रहे हैं और रोटरी क्लब तथागत उनके लिए ऐसे कार्यक्रम आगे भी आयोजित करता रहेगा।
अध्यक्ष रोटेरियन परमेश्वर महतो ने कहा, “युवा हमारे देश की ताकत हैं, इन्हें केवल सही मार्गदर्शन और प्रेरणा की आवश्यकता है।”
पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन हर्षित जैन ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि “जो भी करें, पूरे मन और ईमानदारी से करें, सफलता अवश्य मिलेगी।”

कार्यक्रम का समापन रोटेरियन मधु कंचन (सचिव) के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने युवाओं से अच्छाइयाँ अपनाने, बुराइयों से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यगण एवं रोटरी क्लब तथागत के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का पूरा वातावरण प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरपूर रहा।