ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन, मेहंदी, पौधारोपण और राखी से सजा सावन, बच्चों ने जीते दिल और इनाम

0
20250808_103044

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा जिला मुख्यालय स्थित ई-लर्निंग किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में सावन माह की शुभ बेला पर सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य रूप से मेहंदी प्रतियोगिता, पौधारोपण एवं रक्षाबंधन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर एक से बढ़कर एक उपहार जीते।

1000819039
मेहंदी प्रतियोगिता मे बच्चों ने भाग लिया

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वर्ग VI (छः) की जुली कुमारी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान वर्ग IV (चार) की श्रेया कुमारी को मिला, जबकि तृतीय स्थान भी वर्ग IV (चार) की पाखी मेहता ने हासिल किया।

1000819006
रक्षाबंधन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में उत्साह और खुशी का माहौल था। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं अधिवक्ता डॉ. रणवीर कुमार सिन्हा ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में तेजी लाते हैं। उन्होंने पौधारोपण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रह सकेगा।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुमन सिंहा ने कहा कि मेहंदी प्रतियोगिता और पौधारोपण जैसे कार्यक्रम बच्चों के मानसिक विकास के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा करते हैं।

1000818882

इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य खुशी सिंह, सविता कुमारी, अनामिका वर्मा, सिमरन कुमारी, रुचिका कुमारी, खुशी कुमारी, विजया कुमारी, संध्या आनंद, जीनत परवीन, सुमैया फिरदौस, जोया खान, श्रेया अंबर, सुजाता कुमारी, सुरुचि कुमारी, पल्लवी कुमारी, श्वेता कुमारी, डोली कुमारी, वंदना कुमारी, नेहा कुमारी, ज्योति तनेजा, रंजू कुमारी, नंदनी कुमारी, गुड़िया कुमारी, संगीता कुमारी, जुली कुमारी एवं रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!