गिरियक प्रखंड के रेतर गांव में विशेष गहन पूर्ण निरीक्षण अभियान को लेकर बैठक आयोजित

गिरियक (नालंदा) — दिनांक 7 अगस्त 2025 को गिरियक प्रखंड के रेतर गांव स्थित पंचायत भवन में विशेष गहन पूर्ण निरीक्षण अभियान 2025 के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीएलओ सरिता कुमारी मेहता ने की, जिसमें राजनीतिक दलों के नेता और बीएलए जनप्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद एवं संतोष कुमार सहित अन्य स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इसके उपरांत बीएलओ ने विशेष गहन पूर्ण निरीक्षण अभियान के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। मतदान केंद्र संख्या 348, पंचायत भवन रेतर (पूर्वी भाग) से संबंधित पत्र की विस्तृत जानकारी दी गई।
सभी बीएलए और जनप्रतिनिधियों से मतदाताओं के दस्तावेज जुटाने में सक्रिय सहयोग देने की अपील की गई। बैठक में एब्सेंट (अनुपस्थित), सस्पेक्ट (संदिग्ध) और डेड (मृत) मतदाताओं से संबंधित डाटा साझा किया गया। बीएलए से अनुरोध किया गया कि वे अपने स्तर से इन प्रविष्टियों का सत्यापन सुनिश्चित करें।

दावा-आपत्ति दर्ज कराने की अवधि 1 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक निर्धारित की गई है। इस दौरान सभी बीएलए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा की गई।
बैठक में प्रारूप मतदाता सूची बीएलए को दिखाई गई और यह स्पष्ट किया गया कि यदि किसी व्यक्ति का नाम सूची में नहीं है, तो फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़वाया जा सकता है। वहीं, यदि सूची में कोई गलत जानकारी दर्ज है, तो फॉर्म 7 के माध्यम से दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है।
अंत में बीएलए और एडीसी की सूची तथा बैठक की कार्रवाई पढ़कर सुनाई गई, जिसे सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहमति जताते हुए हस्ताक्षरित किया।