हवनपुरा गांव में करंट की चपेट में आकर रिटायर्ड सिपाही की मौत, खेत में गिरा था 11 हजार वोल्ट का तार

0
Screenshot_20250807_193346_WhatsApp

रहुई (नालंदा) – रहुई थाना क्षेत्र के हवनपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त सिपाही सत्येंद्र कुमार सिंह की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय घटी जब वे गांव के बगल स्थित खेत में रोपनी का कार्य देखने जा रहे थे।

मृतक की पहचान 70 वर्षीय सत्येंद्र कुमार सिंह, पिता स्व. रामदहीन सिंह के रूप में हुई है। वे बिहार पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत थे और कुछ वर्ष पूर्व ही सेवानिवृत्त हुए थे।

परिजनों के अनुसार, खेत में पहले से ही 11,000 वोल्ट का एक जर्जर हाई वोल्टेज बिजली तार गिरा हुआ था, जिसकी सूचना किसी ने नहीं दी थी और न ही विद्युत विभाग ने समय रहते कोई कार्रवाई की। जैसे ही सत्येंद्र कुमार खेत में पहुंचे, तार के संपर्क में आने से उन्हें जोरदार करंट लगा और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

1000817633

घटना की सूचना पर रहुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

इधर, ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। लोगों ने दोषी बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, मृतक के परिजनों को यथोचित मुआवजा देने की मांग की है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!