नालंदा में लापता युवक की हत्या, शव मिलने के बाद सड़क जाम कर परिजनों का हंगामा

0
Screenshot_20250807_092504_WhatsApp

सरमेरा (नालंदा) : सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी गिरबल कुमार (24) की हत्या कर उसका शव नदी में फेंक दिया गया। बुधवार शाम करीब 6 बजे उसका शव गांव से दो किलोमीटर दूर धनायन नदी से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने बिहटा–सरमेरा मुख्य पथ को गोपालबाद के पास शव रखकर जाम कर दिया।

घटना की सूचना मिलने पर सरमेरा, बिंद और अस्थावां थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का गुस्सा इस कदर था कि वे अस्थावां थाना की गाड़ी पर चढ़ गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

1000816442
पुलिस की गाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों ने जताया विरोध

मृतक की बहन रानी सिन्हा ने बताया कि शनिवार रात 10 बजे आखिरी बार भाई से फोन पर बात हुई थी। मोबाइल लोकेशन गांव के पास मिला, फिर अचानक ऑफ हो गया। परिजनों ने 3 अगस्त को गिरबल के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था। लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की।

मृतक के बड़े भाई इंद्रजीत कुमार ने बताया कि गिरबल पटना में काम करता था और कुछ दिन पहले ही गांव लौटा था। 2 अगस्त की रात वह अपने चार दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। रात 9 बजे तक सभी साथ थे। जब उसे घर लौटने के लिए कहा गया, तो उसने कहा था कि “थोड़ी देर में आ जाऊंगा, दरवाजा बंद मत करना”। लेकिन रात 12 बजे तक वह घर नहीं लौटा।

1000816432

उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला और दोस्तों से पूछताछ करने पर उन्होंने भी अनभिज्ञता जाहिर की। बुधवार को जब शव मिला, तो गर्दन रेती हुई थी और शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे, जिससे हत्या की पुष्टि होती है।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!