वार्ड नं-3 में विकास योजना का उद्घाटन, जनता ने NDA की नीतियों पर जताया भरोसा

0
IMG-20250803-WA0074

बिहार शरीफ (नालंदा ) : आज बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या–3 में विधायक निधि से निर्मित एक महत्वपूर्ण योजना का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के पश्चात स्थानीय विधायक ने आत्मीय मतदाताओं से संवाद स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

संवाद के दौरान उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हाल ही में कैबिनेट पारित 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को 35% आरक्षण, तथा अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने जैसी योजनाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक निर्णयों ने हर घर में नई आशा और विश्वास की किरण जगाई है।

1000809328

इसके साथ ही, वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग और बुजुर्ग महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया जाना एक संवेदनशील और दूरदर्शी निर्णय है, जो सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देता है।

इन विकास योजनाओं का क्षेत्रीय जनता ने गर्मजोशी से स्वागत किया। नागरिकों ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि वे एनडीए सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर न केवल भरोसा करते हैं, बल्कि पूरी मजबूती से उसके साथ खड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!