नालंदा में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, आधा दर्जन घायल

दीपनगर (नालंदा ) : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बिहारशरीफ-राजगीर फोरलेन पर स्थित दीपनगर बाजार के पास की है। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के रघुवीगहा गांव निवासी स्वर्गीय झाली प्रसाद के पुत्र 80 वर्षीय सुखदेव प्रसाद के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी लोग ई-रिक्शा पर सवार होकर गांव से हिलसा की ओर जा रहे थे। जैसे ही ई-रिक्शा दीपनगर बाजार के पास सड़क पार करने लगा, उसी दौरान बिहारशरीफ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों में सहदेव प्रसाद, शिव प्रसाद, विनोद कुमार और द्वारिका यादव शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से और डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए बिहारशरीफ स्थित मॉडल अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में चिकित्सकों ने सुखदेव प्रसाद को मृत घोषित कर दिया।
वहीं, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन मौके पर छोड़कर अस्पताल में दाखिल होने के बाद वहां से फरार हो गया। दीपनगर थाना अध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है और अन्य घायलों का इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है और उसके रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। मामले की जांच जारी है।