कतरीसराय में साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आठ गिरफ्तार, तेरह चिन्हित

0
IMG-20250730-WA0115

कतरीसराय (नालंदा ) : कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह, गिरियक इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज और कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों घरों में छापेमारी की गई। इस दौरान आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तेरह अन्य को चिन्हित किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंचल कुमार (पिता- श्रीकांत पासवान, निवासी कुबेर, थाना घोसी, जिला जहानाबाद, वर्तमान निवासी बरीठ), मंटू कुमार (पिता- विजय पासवान), गोलू कुमार (पिता- केतुल पासवान), सौरभ कुमार (पिता- नंदलाल चौधरी), रवि रौशन उर्फ पप्पू पासवान (पिता- विजय पासवान), राहुल पासवान (पिता- हरिनंदन पासवान), राजू कुमार (पिता- सुरेश प्रसाद), और कुंदन पासवान (पिता- विजय पासवान) शामिल हैं। सभी आरोपी बरीठ गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान बारह एंड्रॉयड मोबाइल, एक आईफोन और दो की-पैड मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, और अन्य चिन्हित अपराधियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। चिन्हित अपराधियों में आज़ाद पासवान, पवन पासवान (दोनों पिता- मनोहर उर्फ मानो पासवान), रजनीश कुमार (पिता- उमेश प्रसाद), प्रदीप कुमार (पिता- अनिल प्रसाद), दीपक कुमार (पिता- राना प्रसाद), चंदन कुमार (पिता- छोटेलाल प्रसाद), शैलेन्द्र कुमार उर्फ पुलपुल (पिता- धानो महतो), सोनू कुमार उर्फ चिकना (पिता- मरहीन महतो), अनिल प्रसाद (पिता- जागो महतो), और भूषण चौधरी (पिता- घमंडी चौधरी) शामिल हैं।

छापेमारी दल में एसआई गुरुदेव खड़िया, एएसआई स्वीटी सोरेन, एएसआई मनीष कुमार, पीटीसी संजय कुमार राम, पीटीसी लालू कुमार, महिला आरक्षी सचिता कुमारी और निशु कुमारी शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में साइबर ठगों में हड़कंप मच गया है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!