गिरियक में युवती ने लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस

0
IMG-20250728-WA0111(1)

गिरियक (नालंदा)। गिरियक थाना क्षेत्र के गिरियक बाजार स्थित वार्ड संख्या 7 में एक 18 वर्षीय युवती सुहानी राउत ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका मूल रूप से नवादा जिले के मेसकौर थाना अंतर्गत नीमचक आषाढ़ी गांव निवासी स्वर्गीय अजय कुमार की पुत्री थी। वह पिछले 10 वर्षों से अपने ननिहाल गिरियक में रह रही थी और बीए पार्ट-1 की छात्रा थी।

मिली जानकारी के अनुसार, सुहानी अपने नाना राजकुमार प्रसाद के साथ गिरियक में रहकर पढ़ाई कर रही थी। घटना के समय नाना दुकान पर थे। उन्होंने बताया कि रात लगभग 7:00 बजे जब वे घर लौटे तो सुहानी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

परिजनों ने बताया कि सुहानी पर किसी प्रकार का दबाव नहीं था और वह सामान्य रूप से पढ़ाई कर रही थी। वह अपने छोटे भाई के साथ ननिहाल में रह रही थी। हालांकि, स्थानीय स्तर पर यह चर्चा है कि उसका किसी युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसे लेकर वह मानसिक तनाव में थी। इन्हीं परिस्थितियों में उसने यह कदम उठाया होगा, ऐसी संभावना जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही गिरियक थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया गया है।

थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो लॉक है। पुलिस मोबाइल को अनलॉक कराने की प्रक्रिया में जुटी है, ताकि सुसाइड के पीछे की असल वजह का पता लगाया जा सके। पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!