पूर्व विधायक राजीव रंजन की पहली पुण्यतिथि पर एकंगरसराय पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दी श्रद्धांजलि

एकंगरसराय (नालंदा, प्रेम कुमार) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा जिले के एकंगरसराय प्रखंड पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व विधायक स्वर्गीय राजीव रंजन की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत नेता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक तथा राजनीतिक योगदान को याद किया।
मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी स्व. राजीव रंजन को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए और उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों की सराहना की। दोनों नेताओं ने राजीव रंजन को एक जनप्रिय, कर्मठ और जनता के लिए समर्पित नेता बताया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई थीं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, साथ ही आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी गई।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित राजद, जदयू और अन्य दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से संक्षिप्त मुलाकात भी की। उन्होंने राजीव रंजन के परिजनों से भी भेंट कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और दुख की इस घड़ी में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, गणमान्य व्यक्ति, राजनीतिक कार्यकर्ता और राजीव रंजन के समर्थक उपस्थित रहे। पूरे माहौल में एक भावुकता और श्रद्धा का वातावरण देखने को मिला।
पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे पटना के लिए रवाना हो गए।