पूर्व जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद की 17वीं पुण्यतिथि कांग्रेसियों ने श्रद्धा और भावुक स्मृतियों के साथ मनाई

0
IMG-20250728-WA0079

बिहारशरीफ (नालंदा) : जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में पूर्व विधायक व पूर्व जिलाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार की अध्यक्षता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नागेश्वर प्रसाद की 17वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत स्व. नागेश्वर प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इसके बाद उनकी जीवनी और कांग्रेस पार्टी के प्रति उनके योगदान पर आधारित विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

1000794975
पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने स्व.नागेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित किये।

पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने उन्हें याद करते हुए कहा, “नागेश्वर बाबू का व्यक्तित्व ऐसा था कि सभी राजनीतिक दलों के लोग भी उनके कायल थे। वह सिर्फ कांग्रेस नहीं, जनता की सेवा को जीवन का उद्देश्य मानते थे।”

उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “जब मैं पुलिस सेवा में था, तब भी वे मुझे पितातुल्य समझते थे। हमेशा समझाते थे कि पुलिस की नौकरी में ईमानदारी और निष्पक्षता जरूरी है। मैंने जीवनभर उनकी इन बातों को आत्मसात किया।”

स्व. नागेश्वर बाबू के पुत्र और पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं अपने पिता के बारे में कुछ कहने के योग्य नहीं हूं। मैंने होश संभालते ही देखा कि वे दिन-रात कांग्रेस की सेवा में लगे रहते थे। जब वे जिला अध्यक्ष बने, तो उनका पूरा समय राजेंद्र आश्रम में आम जनता और कार्यकर्ताओं के लिए समर्पित हो गया।”

1000794971
स्व.नागेश्वर बाबू के पुत्र और पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार ने पुष्प अर्पित किया।

दिलीप कुमार ने भावुक होकर बताया, “जब 2008 में उनका निधन हुआ, उस समय भी मैं कांग्रेस के हैदराबाद सम्मेलन में था। उन्होंने बीमारी की हालत में भी मुझे भेजा और कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही उनका निधन हुआ। लगता है जैसे उनकी आत्मा कांग्रेस में ही रची-बसी थी।”

पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैप्टन शाहिद और राजेश्वर प्रसाद ने भी स्व. नागेश्वर बाबू को याद करते हुए कहा कि, “उनके अध्यक्षीय काल में कांग्रेस नालंदा में बिखरी हुई थी, जिसे उन्होंने अपने अथक प्रयासों से संगठित किया। घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं को जोड़ा, पार्टी को मजबूत किया।”

1000794972
कांग्रेस नेता कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने स्व.नागेश्वर प्रसाद को श्रद्धांजलि अर्पित किये।

नालंदा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ने कहा, “नागेश्वर बाबू विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। राजनीति हो या सामाजिक क्षेत्र, उनका योगदान अतुलनीय था। उन्होंने बिहार शरीफ में अपनी एक अलग पहचान बनाई।”

इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों से आए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्षों ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे सभी स्व. नागेश्वर बाबू के बताए रास्ते पर चलकर कांग्रेस को मजबूत बनाने का संकल्प लेते हैं।

कार्यक्रम में माइनॉरिटी सेल अध्यक्ष फवाद अंसारी, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना पांडे, मो. उस्मान गनी, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष नवप्रभात प्रशांत, सर्वेंद्र कुमार, राजीव रंजन कुमार, महताब आलम गुड्डू, सर्वेश कुमार, बाल्मीकि यादव, बुंदेला यादव, राम नंदन दयाल, सुभाष यादव, राजीव कुमार, गुड्डू किरानी, पासवान समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन स्व. नागेश्वर बाबू के आदर्शों पर चलने के संकल्प के साथ किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!