इनर व्हील क्लब ने किड्ज केयर कान्वेंट में आयोजित की मेहंदी प्रतियोगिता, सावन की हरियाली में बालिकाओं की प्रतिभा ने बिखेरे रंग

0
IMG-20250725-WA0081

बिहारशरीफ (नालंदा) : इनर व्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा शुक्रवार को हाजीपुर मोहल्ला स्थित किड्ज केयर कान्वेंट स्कूल परिसर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सावन की हरियाली और पारंपरिक सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करते हुए इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं की कलात्मक प्रतिभा को मंच देना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना था।

कार्यक्रम का उद्घाटन क्लब की अध्यक्ष रश्मि रानी, सचिव कुमारी रश्मि दास, विद्यालय की प्राचार्या नूतन कुमारी, पी.पी. संजना जोसेफ, रचना दिनेश, मंजू प्रकाश, कोषाध्यक्ष सुनीता सिन्हा, एवं सदस्य मीनाक्षी रंजन, अमिता रानी, सुमन भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

1000787652

प्रतियोगिता का संचालन क्लब की पी.पी. मंजू प्रकाश ने किया। मेहंदी प्रतियोगिता में ब्यूटी ने प्रथम स्थान, पूजा ने द्वितीय, और उन्नति राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को क्लब अध्यक्ष रश्मि रानी द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य पाँच प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

क्लब अध्यक्ष रश्मि रानी ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक डिज़ाइन बनाकर निर्णायकों को भी चौंका दिया। उन्होंने छात्राओं को अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और कला के प्रति रुचि बनाए रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि एक प्रयोगशाला है जहां बच्चों के चौमुखी विकास पर ध्यान दिया जाता है।”

इस अवसर पर क्लब की सचिव कुमारी रश्मि दास ने छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर और उसकी रोकथाम के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि इनर व्हील क्लब द्वारा 9 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं को नि:शुल्क सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। उपस्थित छात्राओं और अभिभावकों के बीच जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए।

1000787653

विद्यालय की प्राचार्या नूतन कुमारी ने इनर व्हील क्लब के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं की कल्पनाशीलता, कलात्मक कौशल और सांस्कृतिक जुड़ाव को उजागर करने का सशक्त मंच बनी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करना बच्चों में अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना विकसित करता है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक विनय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्राएं, शिक्षिकाएं, अभिभावक और इनर व्हील क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की अध्यक्ष, सचिव, सभी सदस्यगण एवं विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!