राजद के पूर्व जिला सचिव सत्येंद्र पासवान ने थामा जन सुराज का दामन, कहा – राजद में मिल रहा था अपमान

0
IMG-20250722-WA0041

बिहारशरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ में जन सुराज पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान राजद के पूर्व जिला सचिव सत्येंद्र पासवान ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

सत्येंद्र पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे 17 वर्षों से राजद से जुड़े थे, लेकिन अब पार्टी में घुटन और उपेक्षा का माहौल बन गया है। “पार्टी में मेरी उपेक्षा हो रही थी, विचारों की कोई कद्र नहीं थी। न सम्मान मिल रहा था और न ही काम करने की आज़ादी। इसलिए मैंने राजद छोड़ने का फैसला लिया,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि वे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के विचारों और कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए हैं। “जन सुराज सिर्फ सत्ता की नहीं, व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है। प्रशांत किशोर ने जिस तरह गांव-गांव जाकर जनता से सीधा संवाद किया है, वह आज की राजनीति में दुर्लभ है,” सत्येंद्र पासवान ने कहा।

1000780481

इस अवसर पर जन सुराज के नालंदा जिलाध्यक्ष अरविंद प्रसाद, महासचिव विनोद कुमार, वरिष्ठ नेता राजीव रंजन, रामकुमार पासवान, संजय यादव समेत कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सत्येंद्र पासवान को माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि सत्येंद्र पासवान के आने से जन सुराज को जिले में नई ताकत मिलेगी। वे सामाजिक और राजनीतिक रूप से मजबूत छवि वाले नेता हैं, जिनकी पकड़ कई पंचायतों और प्रखंडों में है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सत्येंद्र पासवान के जन सुराज में शामिल होने से नालंदा जिले में राजद को बड़ा झटका लग सकता है, जबकि जन सुराज को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिलेगी।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!