27 जुलाई को नालंदा में आयोजित होगा ‘व्यापारी संवाद सम्मेलन’, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

बिहार शरीफ (नालंदा) : नालंदा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की एक अहम बैठक रामचंद्रपुर औद्योगिक प्रांगण में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अकेला ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 27 जुलाई को ‘व्यापारी संवाद सम्मेलन’ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पटवारी, पूर्व अध्यक्ष पी.के. अग्रवाल, संगठन मंत्री अजय गुप्ता समेत कई गणमान्य पदाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। आयोजन बिहार चैंबर के शताब्दी वर्ष को समर्पित रहेगा।
अनिल कुमार अकेला ने कहा कि यह सम्मेलन व्यापारिक समुदाय के हितों, सुरक्षा और संगठनात्मक एकता पर केंद्रित रहेगा। साथ ही प्रदेश स्तर के अतिथियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
सम्मेलन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय गुप्ता, डॉ. विपिन सिन्हा, शशि भूषण गुप्ता और रंजय सिंह को बनाया गया है। बैठक में जवाहरलाल गांधी (प्रधान सचिव), दीपक कुमार, सुरेश बाबू (उपाध्यक्ष), संजीत गुप्ता, कुणाल मेहता, शिव शंकर प्रसाद, दीपक उर्फ दीपू, संयोग कुमार बब्लु गुप्ता, अनिल कुमार समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।