बोल बम के जयकारों से गूंजा बिहारशरीफ, सब्जी बाजार मोहल्ले से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

बिहारशरीफ (नालंदा): सावन मास की शुरुआत होते ही कांवरियों की आस्था चरम पर पहुंच गई है। शहर के मथुरिया मोहल्ले से बाबा धाम (बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर) के लिए कांवरियों का एक बड़ा जत्था बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुआ। श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और भक्ति भाव से यात्रा की शुरुआत की।
यात्रा से पहले कांवरियों ने बाबा मणिराम अखाड़ा पहुंचकर पूजा-अर्चना की और बाबा से आशीर्वाद लिया। इसके बाद बोल बम, हर-हर महादेव के जयघोष के साथ सभी कांवरिए यात्रा पर निकल पड़े।
स्थानीय लोगों ने भी कांवरियों की विदाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें सफल यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं। कांवरियों ने विश्वास जताया कि इस यात्रा से न केवल उनकी मनोकामनाएं पूरी होंगी बल्कि समाज में शांति और समृद्धि भी आएगी।

सावन महीने में कांवर यात्रा की यह परंपरा शिवभक्तों के लिए विशेष महत्व रखती है, जो हर साल बिहार और झारखंड के विभिन्न हिस्सों से लाखों की संख्या में बाबा धाम की ओर निकलते हैं।
इस अवसर पर रोशन कुमार, महेंद्र यादव, चंदन कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, राजन कुमार, चंदू कुमार, सिट्टू कुमार, अक्षय कुमार, गोलू कुमार, राकेश कुमार, सौरभ कुमार, और अन्य कई श्रद्धालु शामिल हुए। सभी श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन नजर आए और पूरे मार्ग में जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।