बाबा मणिराम की समाधि पर सुनील साव ने अर्पित किया लंगोट, की बिहारवासियों की खुशहाली की कामना

0
20250717_103642

बिहार शरीफ (नालंदा) : बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम अखाड़ा परिसर में आयोजित लंगोट मेले के अवसर पर राजद के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुनील साव ने श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पित किया। इस अवसर पर उन्होंने नालंदा सहित सम्पूर्ण बिहारवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और आपसी सौहार्द की कामना की। उनके साथ कई समर्थक एवं सहयोगी भी उपस्थित थे।

सुनील साव ने कहा कि बाबा मणिराम सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक थे। उनकी और बाबा मखदूम साहब की मित्रता आज भी समाज को भाईचारे और आपसी मेल-जोल का संदेश देती है। उन्होंने प्रार्थना की कि नालंदा जिला हमेशा अमन, चैन और सौहार्द का प्रतीक बना रहे, और लोग आपसी प्रेम व सहयोग से जीवन यापन करें।

1000768992

विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए प्रश्न पर सुनील साव ने कहा कि पिछली बार उन्हें थोड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार वे पूरे विश्वास के साथ राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का समर्थन उनके साथ है और इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है।

सुनील साव ने युवाओं से बाबा मणिराम जैसे महापुरुषों के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा मणिराम ने जीवनभर सामाजिक समरसता, भाईचारे और एकता का संदेश दिया, जिसे आज की पीढ़ी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

1000769004

लंगोट मेला क्षेत्र में इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे वातावरण में आस्था, भक्ति और उत्साह का संचार देखने को मिला।

इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील साव, पंचम नारायण, मिथुन कुमार, अरुण देव, नीरज कुमार, जम्पू कुमार, रितिक कुमार, बबलू कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, बबलू जी, संजय कुमार, आकाश कुमार, गोपाल कुमार, मनीष कुमार, राकेश रंजन सहित कई सहयोगी उपस्थित रहे।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!