बिहार की सोंधी मिट्टी से रचा कलात्मक श्रृंगार, सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने किया पीएम मोदी का अनोखा स्वागत

0
IMG-20250717-WA0076

मोतिहारी (बिहार) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार चंपारण आगमन पर पूरे बिहार में उत्साह का माहौल है। इसी उत्साह को खास कलात्मक अभिव्यक्ति दी है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने। उन्होंने बिहार की सोंधी मिट्टी से प्रधानमंत्री मोदी की भव्य आकृति बनाकर अनोखे अंदाज में उनका स्वागत किया है।

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने करीब 10 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद 1 फीट ऊंची मिट्टी की मूर्ति तैयार की, जिस पर लिखा है— “Welcome to Bihar Modi Ji”। यह कलाकृति इतनी प्रभावशाली है कि लोग इसे सोशल मीडिया पर खूब साझा कर रहे हैं, जिससे यह देखते ही देखते वायरल हो गई।

मधुरेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा,

“ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार हमारी जन्मभूमि चंपारण की पावन धरती पर पधार रहे हैं। हर बार जब वे बिहार आते हैं, तो राज्य को अनेक जनकल्याणकारी सौगातें देकर जाते हैं। मेरी यह कलाकृति प्रधानमंत्री के प्रति सम्मान और अभिनंदन का प्रतीक है। यह मूर्ति पूरी तरह से उनके स्वागत को समर्पित है।”

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने 20 जून को सीवान में जनसभा की थी। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता और जिला प्रशासन तैयारियों में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र हर बार प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन पर अपनी अनूठी कलाकृतियों के माध्यम से स्वागत करते आए हैं—कभी पीपल के पत्तों पर मोदी जी की तस्वीर उकेर कर, तो कभी रेत के कणों से मूर्तियां बनाकर। लेकिन इस बार उन्होंने बिहार की सोंधी मिट्टी से श्रृंगार कर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को अभिव्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!