बिहारशरीफ में जे. पी. स्नातक महाविद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन, उच्च शिक्षा को मिला नया आयाम

बिहारशरीफ (नालंदा) : शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा जिले के लिए एक नया अध्याय जुड़ गया है। सोमवार को वियावानी स्थित जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन परिसर में जे. पी. स्नातक महाविद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. (डॉ.) उपेंद्र प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने संस्था की सराहना करते हुए इसे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र बताया।
🎓 “बिहार के छात्र अब और नहीं जाएंगे बाहर” — श्रवण कुमार
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस महाविद्यालय के उद्घाटन से नालंदा जिले के विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए अन्य राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा:
“बिहार की मिट्टी और हवा में ऐसी तासीर है कि हमारे छात्र अगर आसमान पर भी परीक्षा देंगे, तो प्रथम स्थान लाएंगे।”

🏫 संस्थान को देखना ही गर्व की बात: कुलपति
कुलपति प्रो. (डॉ.) उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जे. पी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के बारे में उन्होंने पहले केवल सुना था, लेकिन आज इसे प्रत्यक्ष देखने पर अनुभव हुआ कि यह संस्थान वास्तव में सराहना योग्य है। उन्होंने संस्थान को एक ऐसा केंद्र बताया जहाँ छात्रों को सम्पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कैम्पस सलेक्शन का अवसर भी दिया जाता है।
🌱 शिक्षा और पर्यावरण का समन्वय
कार्यक्रम के दौरान कुलपति ने परिसर में 50 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने सभी से पेड़ों को अपनी संतान की तरह संरक्षण देने की अपील की।
📚 शैक्षणिक विस्तार की जानकारी
संस्थान के सचिव श्री शैलेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि महाविद्यालय में अब बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम की पढ़ाई शुरू हो गई है। साथ ही संस्थान पहले से ही बी.एड., डी.एल.एड., पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई., बी.फार्मा, डी.फार्मा, लॉ, इंजीनियरिंग, सीबीएसई स्कूल और नर्सिंग जैसे कई शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित कर रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि संस्थान से उत्तीर्ण छात्रों को देश की नामी कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर मिलते हैं।

🎉 सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांधा
समारोह के दौरान बी.एड., डी.एल.एड., पॉलिटेक्निक, फार्मेसी और स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार ने किया।
🧑🏫 प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य एवं गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें शामिल थे:
- प्रो. आर. एन. सिंह (प्राचार्य, किसान कॉलेज, सोहसराय)
- प्रो. महेश प्रसाद (प्राचार्य, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज, नालंदा)
- प्रो. अरविन्द कुमार (प्राचार्य, महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा)
- श्री त्रिनयन कुमार (प्रदेश उपाध्यक्ष, जनता दल यूनाइटेड)
इसके अतिरिक्त संस्थान के शिक्षकगण, प्रशासनिक पदाधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन संस्थापक श्री शैलेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
