खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो ने मारी जोरदार टक्कर, सात युवक गंभीर रूप से घायल

0
Screenshot_20250714_200009_WhatsApp

चंडी (नालंदा): नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएच-78 बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर रविवार देर रात एक खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कॉर्पियो पर सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक दोस्त थे और घूमने के लिए निकले थे।

घटना भीमसेनपर मोड़ के समीप हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी ट्रक से स्कॉर्पियो टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।

1000764258

घायलों की पहचान

घायलों की पहचान चंडी निवासी निकेत कुमार, रोहित कुमार, आकाश कुमार, मनीष कुमार, पीयूष कुमार, उदित राय और राजा कुमार के रूप में की गई है।

1000764261

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल, चंडी लाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल युवकों को बिहारशरीफ और पटना रेफर कर दिया गया।

हादसे के बाद अस्पताल में उमड़ी भीड़

घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी भी जाहिर की।

1000764257

थानाध्यक्ष ने दी जानकारी

चंडी थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो की ट्रक में पीछे से टक्कर हुई है। स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और सभी युवक घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

थानाध्यक्ष ने कहा कि अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

1000561991

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!