धार्मिक न्यास बोर्ड अध्यक्ष रणवीर नंदन ने बाबा मणिराम अखाड़ा में चढ़ाया लंगोट, मठ-मंदिरों की जमीन सुरक्षित करने का किया आग्रह

बिहारशरीफ (नालंदा) : धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन शनिवार को बिहारशरीफ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाबा मणिराम अखाड़ा में पहुंचकर लंगोट चढ़ाया और आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम अखाड़ा में सात दिवसीय लंगोट मेला का आयोजन किया गया है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं। इसी क्रम में रणवीर नंदन ने भी लंगोट चढ़ाकर मन्नत मांगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मठ-मंदिरों की जमीनों को संरक्षित करने के लिए सभी लोगों को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने अपील की कि धार्मिक स्थलों की संपत्तियों की रक्षा में आम लोग आगे आएं। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से प्रयासरत है।