सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, सिलाव में टर्निंग पर अनियंत्रित हुई बाइक, दूसरी लेन में जाकर ट्रैक्टर से टकराई

0
Screenshot_20250712_211930_WhatsApp

नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास हुआ।

मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी मोहम्मद नसरुद्दीन के पुत्र मोहम्मद नदीम (16) के रूप में हुई है। वहीं उसका दोस्त मोहम्मद अरमान गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

1000759238

राजगीर घूमने निकले थे दोनों किशोर

परिजनों के अनुसार, दोनों किशोर बाइक से राजगीर घूमने निकले थे। रास्ते में सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक तीव्र मोड़ (टर्निंग) पर बाइक अनियंत्रित हो गई। पहले बाइक डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क की दूसरी लेन में चली गई और सामने से आ रहे ट्रैक्टर के डाले से सीधी टक्कर हो गई।

हादसे में नदीम का सिर ट्रैक्टर के डाले से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हेलमेट ने बचाई अरमान की जान

मोहम्मद अरमान ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हुआ है और उसका इलाज चल रहा है।

1000759239

पुलिस कर रही जांच

सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित वाहन संचालन की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News

error: Content is protected !!