भामाशाह सम्मान समारोह की सफलता हेतु वार्ड 23, 37 व 38 के प्रमुखों की बैठक संपन्न

बिहार शरीफ (नालंदा ) : आगामी 13 जुलाई को आयोजित भामाशाह सम्मान समारोह सह तैलिक-वैश्य चेतना सभा की अभूतपूर्व सफलता सुनिश्चित करने हेतु तैलिक साहू सभा बिहार शरीफ के वार्ड संख्या 23, 37 एवं 38 के प्रमुख समाजसेवियों की एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए तैलिक समाज के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने कहा कि तैलिक समाज का इतिहास स्वर्णिम, गौरवशाली और प्रेरणादायक रहा है। स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक सुधार, राजनीतिक चेतना, आर्थिक विकास एवं शैक्षणिक उन्नति जैसे सभी क्षेत्रों में समाज का अहम योगदान रहा है। यह समाज अपनी सेवा भावना, त्याग, देशभक्ति एवं संस्कृति की रक्षा के लिए जाना जाता है।

उन्होंने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। यह समारोह बिहार शरीफ हॉस्पिटल मोड़ के पास एक महाकुंभ जैसे जनसमुदाय का रूप लेने जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ भामाशाह रथ यात्रा से किया गया, जिसमें वार्ड 23, 37 व 38 में भामाशाह की प्रतिमा पर तिलक व पुष्प अर्पित कर श्रद्धा व सम्मान के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से किशोर कुणाल (समाजसेवी), अनिल तनेजा (वरिष्ठ पत्रकार), दिलीप कुमार, अनिल गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, राजेश रंजन गुप्ता, सनी गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, सोनू बाहुबली, सुमित गुप्ता, भोला बाबू, पप्पू गुप्ता, राजकुमार अकेला, ओम गुप्ता, सोनू समेत समाज के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।