समोसे को लेकर आरपीएस स्कूल में छात्रों के बीच झड़प, चाकूबाजी में छह से अधिक घायल

बिहारशरीफ (नालंदा) : नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी रोड स्थित आरपीएस स्कूल में शुक्रवार को छात्रों के बीच मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। समोसे को लेकर हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट और चाकूबाजी में तब्दील हो गई, जिसमें छह से अधिक छात्र घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती छात्रों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना की शुरुआत दो छात्रों के बीच मामूली बहस से हुई, जो बाद में समूह में बदल गई और बात हाथापाई और चाकू चलाने तक पहुंच गई।

सूत्रों के अनुसार, दो दिन पूर्व भी इसी स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट की एक घटना घट चुकी थी, जिसकी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस की लापरवाही के कारण ही यह घटना दोबारा हुई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।