मोबाइल छिनतई कांड का सफल उद्भेदन: दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई मोबाइल और बाइक बरामद

0
IMG-20250711-WA0103

पावापुरी (नालंदा) : पावापुरी ओपी क्षेत्र अंतर्गत राइफल मोड़ हाइवे के पास हाल ही में हुई मोबाइल छिनतई की घटना का पुलिस ने त्वरित उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लूटी गई मोबाइल और एक पल्सर बाइक भी बरामद की है।

राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 06 जुलाई की रात पटना जिला के दुल्हन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदाबेह निवासी राजकुमार यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दो बदमाश बाइक सवार होकर आए और उनका मोबाइल झपट कर फरार हो गए।

1000755699

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया और मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर कार्रवाई की। इसके आधार पर दीपनगर क्षेत्र से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विजवनपर निवासी राजबल्लभ कुमार और महानन्दपुर निवासी सरगम कुमार के रूप में हुई है। दोनों के पास से लूटी गई मोबाइल और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक जब्त की गई है।

छापेमारी टीम में सर्किल इंस्पेक्टर मनीष भारद्वाज, पावापुरी ओपी अध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, दरोगा भावना कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह, अंजन कुमार राय और जीत राज नाग शामिल थे।

पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर असर पड़ा है और आमजन ने राहत की सांस ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!