डुमरावां डबल मर्डर केस में सांसद अरुण भारती ने की पीड़ित परिवारों से मुलाकात, कहा – यह केवल हत्या नहीं, इसके पीछे गहरी साजिश

दीपनगर (नालंदा) : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित डुमरावां गांव में रविवार को हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर सियासत गरमाने लगी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जमुई सांसद एवं बिहार संगठन प्रभारी अरुण भारती गुरुवार को डुमरावां पहुंचे और पीड़ित दलित परिवारों से मुलाकात की।
मृतकों में 16 वर्षीय हिमांशु कुमार, जो संतोष पासवान का पुत्र था, और 19 वर्षीय अन्नू कुमारी, जो ओमप्रकाश पासवान की बेटी थी, दोनों दलित समुदाय से थे। बताया गया कि बच्चों के बीच मामूली विवाद के बाद गांव में गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सांसद अरुण भारती ने इस जघन्य वारदात पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा, “यह महज एक साधारण हत्या का मामला नहीं लगता। यह दो दलित परिवारों के खिलाफ साजिश प्रतीत होती है। मुझे आशंका है कि कुछ स्थानीय ताकतवर लोगों के संरक्षण में यह घटना अंजाम दी गई है।”
उन्होंने कहा कि घटना ने सामाजिक न्याय की मूल भावना को झकझोर कर रख दिया है। सांसद ने स्पष्ट किया कि यह हत्या केवल आपसी विवाद का परिणाम नहीं हो सकती, इसके पीछे अन्य गंभीर कारण हो सकते हैं।
हरसंभव मदद का भरोसा
पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाते हुए सांसद ने कहा, “लोजपा (रामविलास) की ओर से प्रशासनिक और आर्थिक रूप से हर संभव सहायता दी जाएगी। हमारी पार्टी पीड़ितों के साथ है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि पार्टी इस हत्याकांड से जुड़े सभी साक्ष्य एकत्र कर प्रशासन को सौंपेगी ताकि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।

पुलिस जांच को न हो बाधा
सांसद ने लोगों से अपील की कि वे पुलिस अनुसंधान में बाधा न डालें। उन्होंने कहा कि, “जांच प्रक्रिया को स्वतंत्र रूप से चलने दिया जाए। पुलिस जो तथ्य सामने लाएगी, उसी के आधार पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
गौरतलब है कि यह हत्याकांड जिले में सनसनी फैलाने वाला बन गया है। समाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि और आम लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ जारी है।