एकंगरसराय के चम्हेड़ा गांव में STF की छापेमारी, अवैध हथियार व कारतूस बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

एकंगरसराय (नालंदा) : नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना अंतर्गत चम्हेड़ा गांव में 5/6 जुलाई की रात्रि को एसटीएफ (विशेष कार्य बल) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गांव के दो युवकों के घर में अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस रखे गए हैं। सूचना के आधार पर एसटीएफ व जिला पुलिस बल के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और कारतूस की बरामदगी हुई।
छापेमारी के दौरान विकेश कुमार उर्फ सप्पु (पिता- सुरेन्द्र प्रसाद) के घर से 315 बोर का एक देशी राइफल एवं 315 बोर के 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। वहीं रजनीश कुमार (पिता- श्रवण ठाकुर) के घर से उनके सहोदर भाई हर्षित कुमार के कमरे से 315 बोर के 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए।
इस मामले में एकंगरसराय थाना कांड संख्या 159/25, दिनांक 06.07.2025 को धारा 25 (1-बी) ए / 26 / 35 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अनुसंधान के क्रम में आज 06 जुलाई की सुबह गांव चम्हेड़ा से रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पता:
- विकेश कुमार उर्फ सप्पु, पिता – सुरेन्द्र प्रसाद, सा० – चम्हेड़ा, थाना – एकंगरसराय, जिला – नालंदा।
- रजनीश कुमार, पिता – श्रवण ठाकुर, सा० – चम्हेड़ा, थाना – एकंगरसराय, जिला – नालंदा।
- हर्षित कुमार, पिता – श्रवण ठाकुर, सा० – चम्हेड़ा, थाना – एकंगरसराय, जिला – नालंदा।
बरामदगी:
- 315 बोर का एक देशी राइफल
- 315 बोर के कुल 18 जिंदा कारतूस
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:
- पु० नि० आलोक कुमार, प्रभारी, जिला सूचना इकाई, नालंदा
- पु० अ० नि० सह थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, एकंगरसराय थाना
- पु० अ० नि० चंदा कुमारी, एकंगरसराय थाना
- स० अ० नि० बिंदालाल साव, एकंगरसराय थाना
- एसटीएफ/जिला बल के सशस्त्र बल के जवान
पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के तस्करी पर करारा प्रहार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है।