महाबोधि महाविद्यालय नालंदा में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की एकदिवसीय आम बैठक आयोजित

नालंदा : महाबोधि महाविद्यालय, नालंदा में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की ओर से एकदिवसीय आम बैठक का आयोजन महाविद्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार वर्मा ने की, जबकि मंच का संचालन प्रो. आनंदमूर्ति ने किया।
बैठक के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार रहे। इस अवसर पर आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो. रामाशीष कुमार, महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

NAAC ग्रेड को बताया सामूहिक उपलब्धि
अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने कहा, “महाविद्यालय प्रबंधन समिति शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध रही है। हाल ही में महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हुआ है, जो हम सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस उपलब्धि के लिए मैं महाविद्यालय प्रबंधन समिति, सभी शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देता हूं।”
प्राचार्य ने यह भी आश्वासन दिया कि आने वाले समय में संस्थान और बेहतर प्रदर्शन करेगा तथा सभी के सहयोग से महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा।
कर्मचारी हितों के लिए काली पट्टी आंदोलन की घोषणा
संघ के अध्यक्ष प्रो. सुधीर कुमार वर्मा ने कहा, “कर्मचारी किसी भी शैक्षणिक संस्था की रीढ़ होते हैं। उनके हितों की रक्षा के लिए संघ लगातार सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखता रहा है। वित्तविहीन शिक्षा नीति को समाप्त कर अनुदान की जगह वेतनमान देने, बकाया राशि के भुगतान सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संघ लगातार आवाज़ उठाता रहेगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि विगत मांगों की समीक्षा करते हुए संघ ने निर्णय लिया है कि सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण ढंग से सरकार के समक्ष अपनी मांगें रखेंगे।
बैठक में मौजूद प्रमुख लोग
इस बैठक में कई शिक्षक प्रतिनिधि, प्राध्यापक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। इस मौके पे प्रो. सुधीर कुमार, प्रो. सहदेव प्रसाद, प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. विनोद प्रसाद, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. कुमारी रेणुका सिन्हा, डॉ. प्रेमलता कुमारी, डॉ. अंजुला सिन्हा, डॉ. विभा सिंह, प्रो. मंजू कुमारी, डॉ. अनीता तलवार, डॉ. पल्लवी सिन्हा, प्रो. सुलेखा कुमारी, विकास कुमार, विजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, नारायण कुमार, ओम नारायण मिस्त्री, चंद्र सुभाष कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई और आने वाले समय में कर्मचारी हितों के लिए संघ की ओर से निरंतर प्रयास जारी रखने का संकल्प दोहराया गया।