अंडरपास निर्माण के लिए 9.99 करोड़ स्वीकृत, विजवनपर के लोगों को जल्द मिलेगी राहत

बिहारशरीफ (नालंदा) : राजगीर-बख्तियारपुर रेललाइन पर स्थित एनएच-20 के रजौली-बख्तियारपुर सेक्शन के पास विजवनपर क्रॉसिंग (एलसी 41 एसपीएल) पर अंडरपास (एलएचएस) निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना के लिए 9.99 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ग्रामीणों की मांग पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस मुद्दे को संसद में उठाया था और प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुशंसा पर रेल मंत्रालय ने अंडरपास निर्माण को मंजूरी दे दी। अंडरपास बनने से विजवनपर, देवधा, तुंगी, पहाड़पुड़ा, पुलिस लाइन, राणाविघा सिपाह, देवीसराय सहित दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
समाजसेवी जीवन बाबू राजपूत ने बताया कि एनएचएआई द्वारा रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ऊपर पुल (ओवरब्रिज) का निर्माण किया गया, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने पावापुरी रोड स्टेशन के निकट 100 वर्ष पुराने रेलवे गुमटी को बंद कर दिया। इस कदम से विजवनपर गांव चार भागों में विभाजित हो गया और हजारों ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों व बाजार आने-जाने में भारी परेशानी होने लगी।
स्थानीय लोगों ने इस अवरोध के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया और विरोध में कई बार आंदोलन किया। साथ ही यह भी घोषणा की गई कि जब तक अंडरपास निर्माण नहीं होता, तब तक ग्रामीण सभी चुनावों का बहिष्कार करेंगे। मामला पटना उच्च न्यायालय तक भी पहुंचा, जहां जनहित याचिका दायर की गई।
सरकार द्वारा अंडरपास निर्माण की स्वीकृति और 9.99 करोड़ रुपये की राशि जारी होने के बाद ग्रामीणों में आशा की किरण जगी है। लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें लंबे समय से झेली जा रही आवागमन की समस्याओं से जल्द ही छुटकारा मिलेगा।